HOLLYWOOD BOLLYWOOD

मिस यूएसए को महंगा पड़ा हॉट पोल डांस

लंदन. कहते हैं ना कि जब सफलताएं मिलती हैं तो विवाद भी साथ मिलते हैं। ऐसा ही कुछ मिस यूएसए का ताज पहनने वाली रीमा फकीह के साथ हो रहा है। रविवार को इस ताज को जीतने वाली रीमा अब अपने पुराने दिनों के कारण विवादों में पड़ गई हैं।

मिस यूएसए रीमा की पुरानी तस्वीरें और वीडियों उनका भविष्य गर्त में डाल सकता है। इसमें रीमा को एक स्ट्रिप क्लब में पोल डांस करते हुए दिखाया गया है। इसमें रीमा काफी उत्तेजक दिख रही हैं। एक पोल के चारों और डांस करते हुए रीमा ने कुछ अधिक ही उत्तेजक कपड़े पहन रखी हैं।

जब से इसे इंटरनेट पर ऑनलाइन किया गया है, तब से रीमा परेशान हैं। फिलहाल रीमा मिशिगन में रह रही हैं। लेबनान में जन्मी रीमा कुछ वक्त पहले तक एक मार्केटिंग कंपनी में काम करती थीं।